scorecardresearch
 
Advertisement

Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat: अन्नदाताओं ने भरी हुंकार, कृषि कानूनों के खिलाफ खोला मोर्चा

Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat: अन्नदाताओं ने भरी हुंकार, कृषि कानूनों के खिलाफ खोला मोर्चा

रविवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत में किसान भारी मात्रा में जुटने लगे हैं. महापंचायत के जरिए किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब किसानों की तैयारी है मिशन यूपी की. हल्ला बोल शुरू हो चुका है. जीआईसी ग्राउंड में हजारों की संख्या में किसान उतर चुके हैं. हाथों में बैनर-पोस्टर हैं. जुवान पर कृषि कानूनों के खिलाफ तल्खी है. बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 5 सितंबर यानि आज से शुरू होने वाला है 'मिशन यूपी, मिशन देश'. हम क्रांति-देश बचाने की यात्राएं निकालेंगे. देश को जागरूक करने की यात्रा निकालेंगे. पूरा देश बर्बाद हो चुका है. देश को अगर बचाना है तो आंदोलन का हीं रास्ता बचा है. देखें वीडियो.

Thousands of farmers descend in Uttar Pradesh's Muzaffarnagar for what farmer unions say will be the biggest Kisan mahapanchayat. Security beefed up for the mega event. Kisan mahapanchayat is been organized at Gic Ground Muzaffarnagar. The mahapanchayat is called by the Samyukt Kisan Morcha, in a show of strength against the three contentious farm laws. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement