यूपी के मुरादाबाद में कुछ लोगों के सामूहिक नमाज करने पर केस दर्ज हो गया, जिसके बाद वहां बवाल मच गया. पुलिस ने वायरल वीडियो पर 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इनमें 16 नामजद भी हैं. वीडियो 3 जून का बताया जा रहा है. मुरादाबाद के दूल्हेपुर में घर के बाहर सामूहिक नमाज पढ़ा जा रहा था, लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.
26 people were booked for offering a mass namaz at a house without prior permission from local authorities and allegedly against the neighbours’ wishes at a village in Moradabad district. This videos is getting viral. Watch this video.