अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में उनके शिष्य रह चुके आनंद गिरि को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने आनंद का जिक्र किया है. आनंद गिरि का नाम हमेशा विवादों से घिरा रहा. आनंद गिरि के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अगर इस मामले में वे दोषी पाए गए तो उन्हें लंबी सजा हो सकती है. आइए आईपीसी की धारा 306 के बारे में विस्तार से जानते हैं.