अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक नई चीज सामने आई है जिसमें कहा गया है कि वो पढ़-लिखे नहीं थे. या उनको लिखना नहीं आता था. आज तक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव इसी की तहकीकात करने पहुंचे हैं प्रयागराज से 60 किलोमीटर दूर एक गांव जहां पर महंत का विधालय है. जहां नरेंद्र गिरि खुद पढ़ने जाया करते थे. विधालय का नाम है 'सरयू प्रसाद सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज'.