scorecardresearch
 
Advertisement

नरेंद्र गिरि की मौत के बाद का पहला वीडियो आया सामने, पंखा चल रहा था, महंत का शव जमीन पर मिला

नरेंद्र गिरि की मौत के बाद का पहला वीडियो आया सामने, पंखा चल रहा था, महंत का शव जमीन पर मिला

महंत नरेंद्र गिरि मामले में बीते 30 घंटों के अधिक समय से शिष्य आनंद गिरि से पूछताछ हो रही है. महंत नरेंद्र की मौत की जांच उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने केंद्रीय एजेंसी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को दे दी है. इस बीच एक वीडियो चर्चा में है. ये वीडियो महंत नरेंद्र के कमरे का है. वीडियो मौत के फौरान बाद का बताया जा रहा है. जिसमें महंत का शव पंखे के उतारा जा चुका है. आखिरी वीडियो में कई राज छूपे हो सकते हैं. जो कि बेपर्दा हो सकते हैं. वीडियो में पंखा चलता दिख रहा है और साथ में पीली रंग की टूटी हुई रस्सी भी लटकी नजर आ रही है. रस्सी का बाकी हिस्सा टेबल पर नजर आ रहा है. पंखा चलने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. देखें वीडियो.

Aaj Tak accesses the first video of the president of the Akhil Bharatiya Akhara Parishad Mahant Narendra Giri's room after he was found hanging. Mahant's body was seen lying on the floor, with a nearly 8-pages suicide note on the table. UP govt recommends CBI probe in the death case. Suicide note suggests he was disturbed because of disciple Anand Giri and other priests. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement