scorecardresearch
 
Advertisement

Narendra Giri की मौत के ठीक बाद कमरे में क्या दिखा? सामने आया VIDEO

Narendra Giri की मौत के ठीक बाद कमरे में क्या दिखा? सामने आया VIDEO

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब उस कमरे का वीडियो सामने आया है, जहां नरेंद्र गिरि का शव लटका हुआ मिला था. ये वीडियो उस वक्त का है जब पुलिस कमरे में पहुंची थी, तब नरेंद्र गिरि का शव ज़मीन पर पड़ा है और पंखा चल रहा है. जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रयागराज पुलिस ने आनंद गिरि को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्यों को हिरासत में लिया है. इनके अलावा भी पुलिस अलग-अलग लोगों से पूछताछ कर रही है. बीते दिन महंत नरेंद्र गिरि के गनर्स से पूछताछ की गई, मौत के वक्त वो कहां पर थे ये सब सवाल किए गए. मठ में मौजूद लोगों से भी पुलिस ने सवाल किए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

New revelations are being made in the death case of Akhil Bhartiya Akhara Parishad (ABAP) president Narendra Giri. Now, a video of the room where Giri's dead body was found, has surfaced. The video is of the time when the police entered the room. Watch this exclusive footage.

Advertisement
Advertisement