scorecardresearch
 
Advertisement

Samajwadi प्रमुख Akhilesh Yadav से क्यों मिलने पहुंचे BSP से निकाले 9 विधायक?

Samajwadi प्रमुख Akhilesh Yadav से क्यों मिलने पहुंचे BSP से निकाले 9 विधायक?

देश में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम होने लगे हों, लेकिन राजनीति का पारा चढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में नेताओं का पाला बदलना भी शुरू हो गया है. इस बीच मायावती की पार्टी बीएसपी से निष्कासित 9 विधायकों के अब समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, बसपा के इन 9 विधायकों को मायावती ने पहले ही निष्कासित कर दिया था. अब इन विधायकों ने लखनऊ में सपा के ऑफिस में पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस वीडियो में देखें सपा प्रमुख अखिलेश से क्यों मिलने पहुंचे बीएसपी से निकाले 9 विधायक.

In a clear sign of disintegration in the Bahujan Samaj Party (BSP) ahead of next year's Assembly elections in Uttar Pradesh, 9 MLAs on Tuesday met Samajwadi Party national president Akhilesh Yadav in Lucknow. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement