रविवार को योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार में जितिन प्रसाद सहित सात नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया. जितिन को कैबिनेट मंत्री और बाकी को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई. राज्य सरकार में निषाद पार्टी के संजय निषाद को भी शामिल करने की अटकलें थी लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. मंत्री पद नहीं मिलने को लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने आजतक से बात करते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी एक चायवाले को प्रधानमंत्री बना सकती है, तो उन्हें भी एक अच्छी जगह तो मिल ही सकती है. देखिए आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.