कोरोना काल में मरीजों को वो दिन दिखा दिए हैं, जिसकी कल्पना तक करना संभव नहीं. यूपी में दावे तो भरपूर हैं लेकिन इटावा में इलाज के नाम पर मरीजों से मजाक चल रहा है. कोरोना मरीजों के अस्पताल में न डॉक्टर्स हैं और न ही सफाई कर्मचारी. इटावा के महिला जिला अस्पताल से हमारी संवाददाता प्रीति चौधरी की खास रिपोर्ट देखिए.
In this video, watch a Preeti Choudhry's ground report from Uttar Pradesh Etawah's Bhimrao Ambedkar Hospital on how Covid patients and their family members are suffering with no doctors and no sanitation workers around.