नोएडा पुलिस पॉश सोसायटी में महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी की खोज में जुटी हुई है. पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी पत्नी और ड्राइवर समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही उसकी गाड़ियों को भी सीज कर दिया गया है. श्रीकांत त्यागी आखिर कहां गायब हो गया. जानकारों ने बताया कि शुरुआती जांच शुरू होते ही पुलिस के कई साथियों की मदद से वह अंडर ग्राउंड हो गया था. लेकिन सवाल ये है कि नोएडा का गालीबाज नेता कहां फरार है और उस पर कब एक्शन लिया जाएगा? देखें ये वीडियो.
A BJP leader was booked by the Noida Police for allegedly abusing and assaulting a woman. Shrikant Tyagi, who identifies himself on social media as a national executive member of the BJP's Kisan Morcha, allegedly manhandled the woman following a spat inside a housing society. When will be the political leader arrested? Watch this video for detailed information.