Shrikant Tyagi Exposed: नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी करने वाला 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी के बारे में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. श्रीकांत लखनऊ में जिस फ्लैट में रहता था, वहां के पड़ोसी ने बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कई श्रीकांत के साथ 4-5 गाड़ियां रहती थीं. वह सोसाइटी में रौब झाड़ता था. पड़ोसी ने आगे बताया कि श्रीकांत लखनऊ की इस सोसाइटी में किराये पर रहता था. उन्होंने बताया कि गालीबाज नेता अपने फ्लैट में लडकियां भी लाता था. पड़ोसी ने कहा कि श्रीकांत बड़ी-बड़ी बातें करता था. देखें आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट.
New revelations are being made about Shrikant Tyagi, the 'abusive' leader who misbehaved with a woman in Omaxe Society of Noida. The neighbor of the flat where Shrikant lived in Lucknow has made a big disclosure. He says that 4-5 cars were always being seen with Srikant. He used to intimidate in the society. The neighbor further told that Shrikant used to live on rent in this society of Lucknow. He told that the abusive leader also used to bring girls to his flat. Watch Ashish Srivastava's report.