नोएडा में खड़ी भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी दो इमारतों को जमींदोज कर दिया गया है. शनिवार दोपहर ढाई बजे सुपरटेक की एपेक्स और सियान टावर को धमाके के साथ नीचे गिरा दिया गया. लेकिन सबके मन में एक ही सवाल है कि ट्विन टावर गिरने से आसपास के इलाकों में कितना नुकसान हुआ. देखें क्या बोले प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी.
Noida Twin Tower has been demolished after a serial blast. And it is being told by the administration that there was no such harm to the nearby people and societies. Watch this video.