नोएडा में खड़ी भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी दो इमारतों को जमींदोज कर दिया गया है. शनिवार दोपहर ढाई बजे सुपरटेक की एपेक्स और सियान टावर को धमाके के साथ नीचे गिरा दिया गया. लेकिन सबके मन में एक ही सवाल है कि ट्विन टावर गिरने से आसपास के इलाकों में कितना नुकसान हुआ. देखें इस सवाल पर क्या बोलीं रितु माहेश्वरी.
The twin Towers of Noida have been demolished after a serial blast. But the big question is what is the condition of nearby societies. To know more about we had a special conversation with the CEO of Noida Authority. Watch what she has to say.