scorecardresearch
 
Advertisement

Noida Twin Tower News: देश में पहली बार इतना बड़ा ब्लास्ट, ट्विन टावर का होगा 'महाब्लास्ट'

Noida Twin Tower News: देश में पहली बार इतना बड़ा ब्लास्ट, ट्विन टावर का होगा 'महाब्लास्ट'

नोएडा के ट्विन टावर को ढहाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 200 मीटर का इलाका पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. इस मौके पर NDRF, फायर ब्रिगेड और मेडिकल की टीम मौजूद है. नोएडा के पुलिस कमिश्नर कंट्रोल रूम से पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं. ढाई बजते ही लाल बल्ब जल जाएगा, हरा बटन के दबते ही सीरियल धमाके के साथ करप्शन के दोनों टावर खंड-खंड हो जाएंगे. मलबे का अंबार जमा हो जाएगा, धूल का बड़ा गुबार. नोएडा के तीन किलोमीटर इलाके तक धूल फैल जाएगी. इसके लिए कई टीम अलर्ट पर हैं.

Preparations are in full swing to demolish the Twin Towers of Noida. Dust machines have been installed for pollution control, while a green corridor has also been prepared to deal with the emergency situation. Along with the police team, NDRF personnel have also been deployed on the spot. Around seven thousand houses have been evacuated around the Twin Towers. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement