scorecardresearch
 
Advertisement

Noida Twin Tower Test Blast: रविवार को नोएडा के ट्विन टावर पर किया जायेगा टेस्ट ब्लास्ट, जानें क्या है वजह

Noida Twin Tower Test Blast: रविवार को नोएडा के ट्विन टावर पर किया जायेगा टेस्ट ब्लास्ट, जानें क्या है वजह

नोएडा में स्थित ट्विन टावर को रविवार के दिन टेस्ट ब्लास्ट किया जाएगा. ट्विन टावर नॉएडा के सेक्टर 93-A में स्थित है. ईमारत को पूरी तरह गिराने से पहले ये टेस्ट ब्लास्ट किया जाना है. अधिकारियों ने बताया की टेस्ट ब्लास्ट दिन में लगभग ढाई बजे के आसपास किया जाएगा. ब्लास्ट के चलते टावर के आस पास की सड़कों को बंद किया जायेगा. ट्विन टावर के करीब रहने वाले लोगों को टेस्ट ब्लास्ट के वक़्त एक घंटे तक अपने घर पर ही रहना होगा और उनको बालकनी में आने की इज़ाजत नहीं होगी. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement