scorecardresearch
 
Advertisement

Nupur Sharma Controversy: मुरादाबाद में नमाज के बाद प्रदर्शन, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

Nupur Sharma Controversy: मुरादाबाद में नमाज के बाद प्रदर्शन, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहा है. जुमे की नमाज के बाद मुरादाबाद में भी बवाल हुआ. मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र में नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ. हंगामा थोड़ी देर के लिए शांत हुआ, लेकिन फिर बवाल शुरु हुआ और नूपुर शर्मा के फोटो को हवा में उड़ाकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पिछले एक घंटे से अलग-अलग इलाके में पथराव जारी है. पुलिसकर्मी हालात पर काबू पाने की मशक्कत कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.

There was a ruckus in Moradabad after the Friday Namaz prayers in the Moghulpura police station area of ​​Moradabad. The commotion calmed down for a while, but then the ruckus started and was demonstrated over the Nupur Sharma Controversy. The police took control of the situation and beat the miscreants.

Advertisement
Advertisement