उत्तर प्रदेश चुनावों में हार का मूंह देखने के बाद गठबंधन दलों में तकरार छिड़ गई है. गठबंधन में शामिल महान दल के अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर ज्योतिषी थे तो उनको पहले ही अखिलेश यादव बता देना चाहिए था कि महा गठबंधन की हार होने वाली है. ऐसे ही तमाम आरोपों पर आजतक संवाददाता ने बात की ओम प्रकाश राजभर से, उन्होंने कहा "पोस्टल बैलट की जो मतगणना हुई उसमें हम 309 सीटें जीते हैं. इसका मतलब है कि अगर बैलेट पेपर से चुनाव होता तो जनता एसपी गठबंधन की सरकार बना देती. ईवीएम में कहीं न कहीं गड़बड़ी हुई है."
Aaj Tak correspondent spoke to Om Prakash Rajbhar, he said "We have won 309 seats in the postal ballot counting. It means that if elections were held through ballot paper, people would have formed the government of SP coalition. Somewhere in the EVMs There has been a mistake."