उत्तर प्रदेश चुनाव में कुछ ही महीने बाकी हैं और इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि अबकी बार 300 पार. बीजेपी दावा है कि इस बार पार्टी पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतेगी. अयोध्या में पंचायत आजतक में यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक, स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह, टूरिज्म मंत्री नीलकंठ तिवारी ने शिरकत की और आने वाले चुनावों पर बात की. मंत्रियों ने अपनी सरकार के काम गिनाये और प्रदेश में न्याय व्यवस्था पर बात की. बृजेश पाठक ने कहा कि उनकी सरकार के न्याय व्यवस्था सुधरने के लिए 600 सिविल जजों की नियुक्ति की, उनकी ट्रेनिंग कराई. देखें क्या बोले यूपी के राज्य मंत्री.