scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi के लिए क्या है रामराज्य की कल्पना? पंचायत आजतक में बताया

Yogi के लिए क्या है रामराज्य की कल्पना? पंचायत आजतक में बताया

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की उम्मीद है. लेकिन उससे पहले अयोध्या में आज आजतक की 'पंचायत' हो रही है. पंचायत आजतक के मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि इस बार राम की पैढ़ी में 9 लाख दीपक प्रज्जवलित होंगे. सीएम योगी ने आगे कहा कि हमने कभी राम को राजनीति से नहीं जोड़ा है. राम भारत की आस्था है, राम के बगैर भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. ये त्रेता युग से हर व्यक्ति इस बात को जानता है. इस दौरान सीएम योगी ने ये भी बताया कि उनके लिए रामराज्य की कल्पना क्या है? देखें.

The crucial assembly election in Uttar Pradesh is round the corner and all the political parties are rushing towards the Ram Nagri Ayodhya. Aajtak has also organised the Panchayat Aajtak in Ayodhya. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath attended the Agenda Aajtak and expressed his view over the Ram Rajya. Watch this video.

Advertisement
Advertisement