उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की उम्मीद है. लेकिन उससे पहले अयोध्या में आज आजतक की 'पंचायत' हो रही है. पंचायत आजतक में 'अबकी बार, 300 पार' सेशन के दौरान यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, नीलकंठ तिवारी ने शिरकत की. चर्चा के दौरान जब स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना को लेकर सरकार की सराहना कर रहे थे तभी मंत्री ब्रजेश पाठक की सीएम को कोरोना में अव्यवस्था को लेकर लिखी चिट्ठी पर बात होने लगी. देखें.