scorecardresearch
 
Advertisement

बाढ़ से बेहाल Varanasi, गांव में लोग घर-बार छोड़ने को मजबूर

बाढ़ से बेहाल Varanasi, गांव में लोग घर-बार छोड़ने को मजबूर

भोलेनाथ की नगरी वाराणसी में भी गंगा नदी रौद्र रूप दिखा रही हैं. जलस्तर बढ़ने के बाद वाराणसी में गंगा अलग-अलग रास्तों से शहर में दाखिल हो चुकी है. गांवों का हाल तो और खराब है. बाढ़ से घिरे गांव के लोग घर-बार छोड़ने को मजबूर हैं. बाढ़ से बर्बादी झेल रहे लोगों का गुस्सा भी सामने आ रहा है. बुधवार को वाराणसी में गंगा नदी 72 मीटर के निशान को पार कर गई. ऐसा 8 साल में पहली बार हुआ. 11 अगस्त 2013 को गंगा ने 72 मीटर की सीमा को लांघा था. अब गंगा हर घंटे एक सेंटीमीटर बढ़ रही है. गुरुवार को गंगा 72.31 मीटर पर उफान रही थी। नतीजा ये हुआ कि बाढ़ का पानी अलग-अलग रास्तों से शहर में दाखिल होने लगा. देखें वीडियो.

After the rise in water level, Ganga has entered the city through different routes in Varanasi. The condition of villages is even worse. The people of the flood-ravaged village are forced to leave their homes again and again. The river Ganga crossed the 72-meter mark in Varanasi on Wednesday. This happened for the first time in 8 years. Watch video.

Advertisement
Advertisement