scorecardresearch
 
Advertisement

Piyush Jain Raid: कन्नौज वाले घर से मिला करोड़ों का कैश, विदेशी गोल्ड भी बरामद

Piyush Jain Raid: कन्नौज वाले घर से मिला करोड़ों का कैश, विदेशी गोल्ड भी बरामद

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कालेधन का कोई ओर-छोर नहीं दिख रहा है. कानपुर से अकूत संपत्ति मिलने के बाद अब कन्नौज से भी करोड़ों जब्त किए गए हैं. पीयूष जैन के कन्नौज वाले घर पर कल आधी रात तक छापेमारी की गई. अधिकारियों के मुताबिक मकान के तहखाने से 19 करोड़ कैश और सोना चांदी बरामद हुआ है. कानपुर के बाद कन्नौज में शुरु हुई ये छापेमारी कल रात डेढ़ बजे तक चली है. कैश और बाकी सामान का पूरा हिसाब-किताब करने के बाद अफसरों की टीम रात करीब 3 बजे पीयूष जैन के घर से बाहर निकली है. देखें ये वीडियो.

After hundreds of crores of rupees recovered from perfume trader Piyush Jain's house in Kanpur and now properties worth crores have been confiscated from his Kannauj's house as well. According to officials, 19 crore cash and gold and silver have been recovered from the Kannauj resident. Watch.

Advertisement
Advertisement