इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज के ठिकाने पर जारी छापेमारी आधी रात को खत्म हो गई. अधिकारियों के मुताबिक मकान के तहखाने से 19 करोड़ कैश और सोना चांदी बरामद हुआ है. बता दें कि अरबपति इत्र कारोबारी पीयूष जैन के अलग-अलग ठिकानों पर अब तक हुई छापेमारी में 257 करोड़ से ज्यादा कैश और भारी मात्रा में सोना-चांदी बरामद हुआ है. इसके साथ ही कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं. 50 घंटे से भी ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद रविवार को पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया. इस वीडियो में देखें पीयूष जैन के कन्नौज वाले घर से क्या-क्या मिला.
The Directorate General of GST Intelligence (DGGI) on Wednesday concluded the raids at businessman Piyush Jain's residence in Uttar Pradesh's Kannauj. Watch the video to know what has been recovered so far.