scorecardresearch
 
Advertisement

Chief Ministers Meet: एक ही कार में पहुंचे PM Modi और CM Yogi! जानें मीटिंग के डिटेल्स

Chief Ministers Meet: एक ही कार में पहुंचे PM Modi और CM Yogi! जानें मीटिंग के डिटेल्स

काशी में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के साथ पीएम की बैठक शुरू हो गई है. घंटो चलने वाली बैठक में सीएम अपनी योजनाओं पर प्रेजेंटेशन देंगे. साथ ही चुनाव से लेकर दूसरे मुद्दों पर चर्चा होगी. पीएम बीजेपी शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्रियों और 9 उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. ये बैठक 4 घंटे तक चलेगी- वहीं दोपहर 3 बजे के बाद पीएम मोदी स्वर्वेद मंदिर के 98वें वर्ष पूरे होने पर खास कार्यक्रम में शामिल होंगे.

UP CM Yogi Adityanath and PM Modi arrived in the same car for 'good governance' meet with 12 chief ministers of BJP-ruled states. Watch video.

Advertisement
Advertisement