scorecardresearch
 
Advertisement

Kushinagar International Airport से क्या होगा फायदा? पीएम मोदी ने समझाया

Kushinagar International Airport से क्या होगा फायदा? पीएम मोदी ने समझाया

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भारत बौद्ध समाज की आस्था का केंद्र है. इसके बाद पीएम मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. यहां पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकार के वक्त गरीबों के जुड़े प्रोजेक्ट में देर ही देर होती थी. जनसभा में पीएम मोदी ने लोगों से फिर एक बार लोकल के लिए वोकल होने का आग्रह किया. कुशीनगर इंटरनएशनल एयरपोर्ट का निर्माण 260 करोड़ की लागत से हुआ है. इस एयरपोर्ट के चालू हो जाने से बोध गया जैसे बुद्ध सर्किट के दूसरे केद्रों तक जाना आसान हो जाएगा. PM मोदी ने अपने संबोधन के दौरान समझाया कि कुशीनगर इंटरनैशनल एयरपोर्ट से क्या फायदा होगा?

Prime Minister Narendra Modi is in Uttar Pradesh today, where he inaugurated the Kushinagar International Airport to facilitate Buddhist pilgrimage in the region. Prime Minister Modi while addressing the gathering at the Mahaparinirvana Temple said Kushinagar International airport will ease travel for pilgrims. PM Modi also told the benefits of Kushinagar International Airport. Watch.

Advertisement
Advertisement