scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Meerut: स्वागत में उमड़ी भीड़, प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन

PM Modi in Meerut: स्वागत में उमड़ी भीड़, प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद यहां बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. आज प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से मेरठ पहुंचे. रास्ते में उन्हें देखने काफी लोग जमा थे. प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. पीएम को देखने और उनक स्वगात करने के लिए भारी संख्या में लोग सडकों के किनारे खड़े थे. मेरठ पहुंचकर पीएम मोदी ने काली मंदिर में पूजा की. शहीद स्मारक जाकर शहीदों को नमन किया. मोदी खेल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद 32 नेशनल खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. देखें ये वीडियो.

Today PM Narendra Modi will lay the foundation stone of Major Dhyan Chand Sports University in Meerut. After this, he will address a big rally here. Today the Prime Minister reached Meerut by road. Many people had gathered to see him on the way. Modi waved his hands and greeted the people. Watch this video.

Advertisement
Advertisement