पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कोरिडोर का लोकार्पण कर आज बनारस में एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि जो स्थान इतना पवित्र हो उसकी बदहाली लोगों को निराश करती थी, लेकिन आज जब विदेश से लोग यहां आते हैं तो एयरपोर्ट से निकलते ही उन्हें सब बदला-बदला लगता है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक सुविधाओं के कारण बनारस एक बड़े मेडिकल हब के रुप में उभर रहा है. आज काशी के कौशल को नई ताकत मिल गई है. मेरी हमेशा ये कोशिश होती है कि बनारस में हो रहे विकास कार्यों को मैं गति देता रहूं. पुरातन को समेटे, नवीनता को धारण कर बनारस देश को नई दिशा दे रहा है. देखें वीडियो.
After inaugurating the Kashi Vishwanath Corridor PM Modi also addressed a public meeting in Banaras today. During his rally PM Modi talked about the development of Banaras and and said, Banaras is giving a new direction to the country by embracing the old, adopting the novelty. Watch.