काशी विश्वनाथ कोरिडोर का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने बनारस में एक जनसभा संबोधित किया. जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा 2014-15 के मुकाबले 2019-20 में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो गई है. इस बदलाव से काशी ने ये दिखाया है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो परिवर्तन आ सकता है. यही बदलाव केदारनाथ जैसे तीर्थ स्थानों में भी दिख रहा है. देश ने अब आत्मनिर्भर भारत मिशन शुरु किया है. इस मिशन के अंतर्गत आज देश के स्थानीय व्यापार, रोजगारों और उत्पादों को ताकत दी जा रही है. लोकल को ग्लोबल बनाया जा रहा है. जनसभा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे क्या बोला देखें इस वीडियो में.
After inaugurating the Kashi Vishwanath Corridor PM Modi addressed a rally in Banaras today. while addressing the rally PM Modi said, Now the country has started Aatm Nirbhar Bharat mission. Under this mission, the local business, employment and products of the country are being given strength. He also quoted, 'Local is being made global'. Watch.