scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi का कल Varanasi दौरा, क‍िन योजनाओं की देंगे सौगात, जान‍िए पूरा प्लान

PM Modi का कल Varanasi दौरा, क‍िन योजनाओं की देंगे सौगात, जान‍िए पूरा प्लान

क्या पीएम मोदी का काशी से यूपी कूच का प्लान है? कल प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं. वो कई योजनाओं की सौगात देंगे लेकिन इस दौरे पर 2022 के चुनावों का शंखनाद माना जा रहा है. कहने को तो प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. लेकिन इस दौरे के सियासी मायने समझें तो काशी से लखनऊ पर निशाना है. क्योंकि 2022 में लखनऊ की जीत से 2024 में दिल्ली विजय का द्वार खुलेगा. पीएम मोदी वाराणसी में करीब 5 घंटे का समय बिताएंगे. बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वो हेलिकॉप्टर से बीएचयू के आईआईटी खेल मैदान पहुंचेंगे. यहां 1550 करोड़ से भी अधिक की 300 योजनाओं की सौगात देंगे. इनमें बीएचयू में मदर चाइल्ड हेल्थ विंग में 100 नए बेड शामिल हैं. गोदौलिया में मल्टी लेवल पार्किंग और गंगा में पर्यटन के लिए रो-रो नावों के अलावा वाराणसी-गाजीपुर थ्री-लेन फ्लाइओवर ब्रिज की सौगात भी है. इस वीडियो में देखिए पूरा प्लान.

Prime Minister Narendra Modi is to visit his parliamentary constituency Varanasi on Thursday. The visit comes at a time of bustling political activity in the state ahead of the 2022 Uttar Pradesh Assembly elections. During his visit to Varanasi on Thursday, PM Modi will inaugurate a number of projects with an estimated worth of Rs 1550 crores. Watch this video to know the whole plan.

Advertisement
Advertisement