scorecardresearch
 
Advertisement

'काशी का विकास पूरे देश के लिए विकास का रोडमैप', महापौर सम्मेलन में बोले PM Modi

'काशी का विकास पूरे देश के लिए विकास का रोडमैप', महापौर सम्मेलन में बोले PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का उद्घाटन किया और विभिन्न राज्यों के महापौर को संबोधित किया. इस सम्मेलन का आयोजन शहरी विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा वाराणसी में किया जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कि देश को क्रांति की बजाय विकास की जरूरत है और विकास के रास्ते पर चलते हुए देश के इतिहास को संरक्षित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि काशी में विकास देश के कई अन्य शहरों के लिए एक रोडमैप बन सकता है. हमारे अधिकांश शहर पारंपरिक शहर हैं. देखें पूरा वीडियो.

Inaugurating the All India Mayors' Conference through virtual conferencing, PM Modi said, "We must believe in evolution. India doesn't need a revolution, but evolution. We must conserve everything that we have and move towards technological upgradation."

Advertisement
Advertisement