scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Varanasi Visit: 'काशीवासियों ने विकास की गंगा बहा दी' Rudraksh Convention Centre में बोले पीएम मोदी

PM Modi Varanasi Visit: 'काशीवासियों ने विकास की गंगा बहा दी' Rudraksh Convention Centre में बोले पीएम मोदी

वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने सेंटर का उद्घाटन किया. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर 186 करोड़ की लागत से बनकर तैयार किया गया है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यह शहर जब मिलता है तो एक साथ ही मिलकर भरपूर रस दे देता है. आज काशी वासियों ने विकास की गंगा बहा दी है. आज ही सैकड़ों करोड़ की अनेक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ और अब यह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी लोकार्पण किया गया है. काशी का प्राचीन वैभव अपने आधुनिक स्वरूप के अस्तित्व में आ रहा है. पीएम मोदी ने जापान का भी शुक्रिया करता हुए कहा कि जापान से काशी को ये सौगात मिली है. देखें ये वीडियो.

During his Varanasi visit, Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Rudraksh Convention Centre on Thursday. The Rudraksh Convention Centre has been constructed at a cost of Rs 186 crores. In his address, PM Modi orated that the people of Kashi have queued the developments. Today, several schemes worth hundreds of crores were inaugurated and the foundation stone was laid and now this Rudraksh Convention Centre has also been inaugurated. The ancient splendor of Kashi is coming into existence in its modern form. PM Modi also thanked Japan and said that Kashi has got this gift from Japan. Watch this video.

Advertisement
Advertisement