scorecardresearch
 
Advertisement

राधा अष्टमी की दी बधाई, Kalyan Singh को किया याद, देखें क्या बोले PM Narendra Modi

राधा अष्टमी की दी बधाई, Kalyan Singh को किया याद, देखें क्या बोले PM Narendra Modi

अलीगढ़ के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बहुत बड़ा दिन है. पीएम मोदी ने कहा कि आज स्वर्गीय कल्याण सिंह होते तो काफी खुश होते. आजादी की लड़ाई में कई ऐसे योद्धा रहे, जिनका परिचय नई पीढ़ी से नहीं करवाया गया. 20वीं सदी की गलतियों को 21वीं सदी का भारत सुधार रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव जी हो, छोटूराम जी या फिर राजा महेंद्र सिंह जी, नई पीढ़ी को इनसे परिचित कराने का काम हो रहा है. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इन कोशिशों को और गति दी जा रही है. राजा महेंद्र प्रताप सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of Raja Mahendra Pratap Singh State University in Aligarh. While speaking at the event,PM Narendra Modi said many of the national icons, whose contributions towards the nation had been immense was ignored and forgotten over the decades since independence by previous governments. But today, be it Raja Mahedra Pratap Singh ji or Suhel Dev ji, or many others, are been given the importance they truly deserved.

Advertisement
Advertisement