scorecardresearch
 
Advertisement

भारतीय महापुरुषों का इत‍िहास ल‍िखने में हुआ अन्याय, देखें और क्या बोले PM Modi

भारतीय महापुरुषों का इत‍िहास ल‍िखने में हुआ अन्याय, देखें और क्या बोले PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बसंत पंचमी का शुभ दिन है, ऐसे में मेरी प्रार्थना है कि हर देशवासी को मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले. पीएम मोदी ने यहां कहा कि महाराजा सुहेलदेव के नाम पर जो मेडिकल कॉलेज बना है, उससे लोगों को लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का इतिहास वो नहीं है जो देश को गुलाम बनाने वालों और गुलामी की मानसिकता के साथ लिखने वालों ने लिखा, भारत का इतिहास वो भी है जो देश के सामान्य जन ने लिखा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के कई अनेक नायक-नायिकाओं को कभी इतिहास में जगह नहीं दी गई, जिन्हें कभी उनका सम्मान नहीं दिया गया उसे आज का भारत सुधार रहा है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday laid the foundation stone of Maharaja Suheldev Memorial and Maharaja Suheldev Development project and dedicated to public Maharaja Suheldev State Medical College (Baharaich) via video conferencing. In this video, watch what PM Narendra Modi said.

Advertisement
Advertisement