scorecardresearch
 
Advertisement

'ये Samajwadi नहीं, परिवारवादी', पूर्व की SP सरकार पर Modi का वार

'ये Samajwadi नहीं, परिवारवादी', पूर्व की SP सरकार पर Modi का वार

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भारत बौद्ध समाज की आस्था का केंद्र है. इसके बाद पीएम मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. कुशीनगर में परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरन समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि राम मनोहर लोहिया कहते थे कि कर्म को करुणा से जोड़ो. लेकिन पहले की सरकार ने गरीब के दर्द की परवाह नहीं की, उन सरकारों ने कर्म को घोटालों, अपराधों से जोड़ा. इन लोगों की पहचान समाजवादी की नहीं परिवारवादी की बन गई. इन लोगों ने सिर्फ परिवार का भला किया.

In a dig at the Samajwadi Party, Prime Minister Narendra Modi on Wednesday said it has moved away from the ideology of Ram Manohar Lohia with its leaders practising 'Pariwarvad' instead of 'Samajwad'. PM Narendra Modi was speaking at a public gathering in Kushinagar.

Advertisement
Advertisement