देव दीपावली और गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर हैं. काशी में पीएम का 7 घंटे का कार्यक्रम है. इस दौरान पीएम ने वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे का लोकार्पण किया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा- बीते वर्षों में काशी के सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ यहां कनेक्टिविटी पर भी काम हुआ है. जिसका लाभ अब सबको दिखाई दे रहा है. बनारस और उसके आस-पास के इलाकों में जितना विकास हो रहा है उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ. देखें वीडियो.
On the occasion of Dev Deepawali and Guru Nanak Jayanti PM Narendra Modi visits his parliamentary constituency Varanasi during the Corona period. PM Modi to hosts a number of events in his 7-hour tour. PM Modi in his address enlists development work done by his government. Watch the video to know more.