scorecardresearch
 
Advertisement

Varanasi: Rudraksh Convention Center का उद्घाटन कर क्या बोले PM Modi? देखें पूरी स्पीच

Varanasi: Rudraksh Convention Center का उद्घाटन कर क्या बोले PM Modi? देखें पूरी स्पीच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (गुरुवार) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में हैं. कोरोना काल में करीब आठ महीने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा हो रहा है. अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को करीब 1500 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात दी, जिसमें बहुचर्चित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भी शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि बनारस का मिजाज ऐसा है कि जब कभी ये शहर मिलता है तो भरपूर रस एक साथ देता है. पीएम मोदी ने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से काशिवासियों ने विकास की गंगा बहा दी. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में जब दुनिया ठहर गई थी, तब काशी अनुशासित हुई थी लेकिन विकास की धारा यहां पर अविरल बहती रही थी. पीएम मोदी ने कहा कि जापान के लोगों को विशेष धन्यवाद जो भारत के परममित्र हैं.

Prime Minister Narendra Modi inaugurated Rudraksh Convention Center in Varanasi, a symbol of Indo-Japan Friendship. The International Cooperation and Convention Centre, 'Rudrakash' has been constructed with Japanese assistance. The convention centre aims to offer a glimpse of the cultural richness of the ancient city of Kashi. Watch full speech of PM Modi.

Advertisement
Advertisement