scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi के संसदीय क्षेत्र Varanasi में कैसे कंट्रोल में आया कोरोना? डीएम ने बताया

PM Modi के संसदीय क्षेत्र Varanasi में कैसे कंट्रोल में आया कोरोना? डीएम ने बताया

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को भी अपने चपेट में ले लिया था. वाराणसी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे थे. संक्रमण दर 40 फीसदी से उपर पहुंच गया था जो अब जाकर 4 फीसदी से भी कम हो गया है. कोरोना के खिलाफ वाराणसी की लड़ाई की प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी मॉडल की प्रशंसा की. आज तक ने वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा से बातचीत की और जाना कैसे कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए काम किया गया. देखें वीडियो.

On Wednesday, Prime Minister Narendra Modi praises Varanasi Model to curb COVID-19 cases. DM Kaushal Raj Sharma while speaking to Aaj Tak says the positivity rate declines from 40 percent to 4 percent. Strict measures were taken, along with the guidance of UP, CM Yogi Adityanath advises. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement