सदियों की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत समेटे पुरातन नगरी वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ का भव्य और दिव्य स्वरूप आज लोगों के सामने आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का लोकार्पण करने जा रहे हैं. पीएम मोदी पहले ललिता घाट पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद पीएम ने गेरुआ वस्त्र धारण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने गंगा नदी में डुबकी लगाई. पीएम मोदी इसके बाद गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए पहुंचे. देखें कैसे पीएम मोदी के पहुंचते ही गूंजे हर हर महादेव के नारे.