Varanasi में Kashi Corridor के भव्य Programe का गवाह यूं तो पूरा देश बना, लेकिन कई लोगों को प्रत्यक्ष वहां मौजूद होने का मौका भी मिला, जिसमें Shikha Rastogi भी थीं. kashi के सिगरा की रहने वाली Shikha जन्म से ही Divyang हैं. उनकी हड्डियों का विकास नहीं हो सका, लेकिन उनके हौसले बहुत बुलंद है. शिखा इस समय चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि अपने दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिले और उन्हें प्रणाम भी किया. पीएम मोदी का ये काम ना सिर्फ लोगों को लुभा गया बल्कि बहुत से लोगों को रुला गया. देश के पीएम ने जब शिखा को प्रणाम किया तो वो खुद भी रो पड़ीं. जानिए कौन हैं शिखा रस्तोगी. देखिए ये रिपोर्ट.