scorecardresearch
 
Advertisement

'पांव लागित हैं', Purvanchal Expressway के उद्घाटन पर PM Narendra Modi ने यूं की स्पीच की शुरुआत

'पांव लागित हैं', Purvanchal Expressway के उद्घाटन पर PM Narendra Modi ने यूं की स्पीच की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस धरती पर हनुमानजी ने कालनेमि का वध किया, उस धरती के लोगों के मैं पैर लागता हूं. यहां की मिट्टी में आजादी की लड़ाई की खुशबू आती है इस पावन धरती को आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात मिल रही है, जिसका आप बहुत दिन से इंतजार कर रहे थे. आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. पीएम मोदी ने कहा कि जिसे भी यूपी के सामर्थ्य पर संदेह हो, वो यहां आकर यूपी का सामर्थ्य देख सकता है. 3-4 साल पहले जहां सिर्फ जमीन थी, अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

While inaugurating the Purvanchal Expressway at Karwal Kheri in Uttar Pradesh’s Sultanpur district Prime Minister Narendra Modi on Tuesday said that 'this is the expressway to the state’s development and will show the way to a new Uttar Pradesh.'

Advertisement
Advertisement