scorecardresearch
 
Advertisement

'औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं', बोले PM Narendra Modi

'औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं', बोले PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभ मुहुर्त मे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कालांतर में आतताइयों की नजर काशी पर रही है. लेकिन यहां अगर औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं. अगर कोई सालार मसूद इधर बढ़ता है तो राजा सुहेलदेव जैसे वीर योद्धा उसे हमारी एकता की ताकत का अहसास करा देते हैं और अंग्रेजों के दौर में भी, वारेन हेस्टिंग का क्या हश्र काशी के लोगों ने किया था, ये तो काशी के लोग जानते ही हैं. उन्होंने कहा कि आतातायियों ने इस नगरी पर आक्रमण किए, इसे ध्वस्त करने के प्रयास किए. औरंगजेब के अत्याचार, उसके आतंक का इतिहास साक्षी है. जिसने सभ्यता को तलवार के बल पर बदलने की कोशिश की, जिसने संस्कृति को कट्टरता से कुचलने की कोशिश की. लेकिन इस देश की मिट्टी बाकी दुनिया से कुछ अलग है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Addressing a gathering after the inaugural, Modi said the inauguration of Kashi Vishwanath Dham will give a decisive direction to India and herald a bright future.Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement