scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi ने ललिता घाट पर लगाई गंगा में डुबकी, Baba Vishwanath के अभिषेक के लिए लिया जल

PM Narendra Modi ने ललिता घाट पर लगाई गंगा में डुबकी, Baba Vishwanath के अभिषेक के लिए लिया जल

सदियों की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत समेटे पुरातन नगरी वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ का भव्य और दिव्य स्वरूप आज लोगों के सामने आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का लोकापर्ण करने जा रहे हैं. पीएम मोदी थोड़ी ही देर पहले ललिता घाट पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद पीएम ने गेरुआ वस्त्र धारण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने गंगा नदी में डुबकी लगाई. पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के अभिषेक के स्वंय गंगाजल लेने पहुंचे. देखें तस्वीरें.

PM Modi and UP CM Yogi Adityanath were seen boarding a cruise vessel after the former performed aarti at Kaal Bhairav temple. PM Modi was seen taking a holy dip in the Ganga river near the Lalita Ghat in Varanasi.

Advertisement
Advertisement