scorecardresearch
 
Advertisement

'जंगल में लाश पड़ी मिलेगी बिकरू कांड की तरह', पुलिस रेड पर बोले Munawwar Rana

'जंगल में लाश पड़ी मिलेगी बिकरू कांड की तरह', पुलिस रेड पर बोले Munawwar Rana

मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर पर गुरुवार रात उत्तर प्रदेश पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने अचानक शायर के घर पर तलाशी की. इस तालाशी से परिवार नाराज है. बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राणा का कहना है कि- बिना वजह परेशान और डराया जा रहा है. बेटी का कहना है कि प्रशासन बदले की भावना से कार्रवाई कर रहा है. तो मुनव्वर राणा ने कहा कि- पुलिस ने सफेद गुंदागर्दी की है. पुलिस ने वकील और मीडियाकर्मी को भी रोक दिया. जंगल में लाश पड़ी मिलेगी बिकरू कांड की तरह, हंगामा करने की जरूरत नहीं है. देखें वीडियो.

Poet Munawwar Rana lashes out after Uttar Pradesh police raided the home on Thursday late evening. Poet claims the police searches the home without a search warrant and didn't allow lawyers and media personnel. Poet also questions the police working style and reminds of Bikru Kand. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement