scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election में हर पार्टी के लिए इतनी अहम क्यों हैं पूर्वांचल की स‍ियासत, जान‍िए

UP Election में हर पार्टी के लिए इतनी अहम क्यों हैं पूर्वांचल की स‍ियासत, जान‍िए

यूपी चुनाव की सियासी तपिश बढ़ गई है और इसके केंद्र में है पूर्वांचल. गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे और शनिवार को वो समाजवादी पार्टी के दुर्ग आजमगढ़ से चुनावी अभियान को धार देंगे. वहीं अखिलेश यादव सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में हुंकार भरेंगे. चुनावी माहौल के बीच हर पार्टी ने पूर्वांचल में अपनी ताकत झोंक दी है. सियासी वार पटलवार के बीच ये समझने की जरूरत है कि आखिर पूर्वांचल की पॉलिटिक्स यूपी के चुनाव में हर पार्टी के लिए इतनी अहम क्यों हैं और क्यों हर पार्टी के दिग्गज बार-बार पूर्वांचल में डेरा डाल रहे हैं? देखें ये खास रिपोर्ट.

Purvanchal has become the center of politics in UP. Amit Shah reached Varanasi and on Saturday he will start the election campaign from Azamgarh, a stronghold of the Samajwadi Party. Meanwhile, Akhilesh Yadav will hold a rally in Gorakhpur, the stronghold of CM Yogi. Why Purvanchal's politics is so important for every party in the UP elections? Watch this special report.

Advertisement
Advertisement