यूपी में लव जेहाद को लेकर सरकार सख्त कानून की तैयारी में है. सरकार ने कानून बनाने को लेकर अगला कदम उठा लिया है. गृह विभाग ने कानून विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है लेकिन इधर सियासी दलों ने कानून पर सवाल उठाए. अशोक गहलोत का आरोप है कि लव जेहाद शब्द बीजेपी ने गढ़ा है और इसके जरिए देश को बांटने का काम हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने भी पूछा कि यूपी सरकार आखिर लव जेहाद के नाम सियासी जंग क्यों कर रही है.