scorecardresearch
 
Advertisement

Population in India: एक ऑटो में 27 सवारी सवार! समझें यह वीडियो क्यों भविष्य के बड़े खतरे की दस्तक

Population in India: एक ऑटो में 27 सवारी सवार! समझें यह वीडियो क्यों भविष्य के बड़े खतरे की दस्तक

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले जब पुलिस ने रोड पर जा रहे एक ऑटो रिक्शा को रुकवाया तो उसमें सवार लोगों को देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया. इस ऑटो 4-5 या 10 नहीं बल्कि पूरी 27 लोग सवार थे. मामला जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षे का है. जहां ललौली चौराहे पर पुलिस ने देखा कि ऑटो का ड्राइवर बेहद तेज रफ्तार में ऑटो चला रहा था. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो को रोका और एक-एक करके इसमें सवार लोगों को बाहर निकाला. ऑटो में सवार लोगों को संख्या 27 निकली. पुलिस ने इसका वीडियो भी बनाया है. देखें ये वीडियो कैसे भविष्य के बड़े खतरे की दस्तक दे रहा है.

When the police stopped an auto in Fatehpur district of Uttar Pradesh, everyone was surprised after seeing the people in it. 27 people were travelling in this auto. The matter is of Bindki Kotwali area of ​​the district. Police have seized the auto.

Advertisement
Advertisement