scorecardresearch
 
Advertisement

आनंद गिरि बोले- गुरूजी नरेंद्र गिरि कभी सुसाइड नहीं कर सकते, संपत्ति के लालच में की गई हत्या

आनंद गिरि बोले- गुरूजी नरेंद्र गिरि कभी सुसाइड नहीं कर सकते, संपत्ति के लालच में की गई हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के श्रीमठ बाघंबरी गद्दी के एक कमरे में सोमवार शाम को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में शव मिला है. पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में शिष्य आनंद गिरि का भी जिक्र है. आनंद गिरि ने आज तक से खास बातचीत की है. आनंद ने कहा- मैं पुलिस जांच में हर रूप से सहयोग करने के लिए तैयार हूं. मुझे कहीं भागने की आवश्यकता नहीं है. गुरू जी कभी आत्महत्या नहीं कर सकते. उनकी हत्या हुई है. संपत्ति के लालच में की गई हत्या. देखें वीडियो.

On Monday evening, the president of the Akhil Bharatiya Akhada Parishad Narendra Giri was found dead in Uttar Pradesh's Prayagraj in suspicious circumstances. Disciple Anand Giri claims- Narendra Giri can not do suicide. Murder committed in the greed of property. Narendra's body was found hanging inside Sri Math Baghambari Gaddi. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement