scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Curfew के बीच बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे BJP पार्षद, Video Viral होने के बाद गिरफ्तार

Corona Curfew के बीच बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे BJP पार्षद, Video Viral होने के बाद गिरफ्तार

कोरोना के बढ़ते केस की वजह से संगम नगरी में सख्त कोरोना कर्फ्यू है लेकिन बीजेपी के पार्षद अनूप मिश्रा शनिवार आधी रात को अपने बीजेपी कार्यकर्ता दोस्त का जन्म दिन मनाने निकल गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो आवाज लगाकर दोस्तों को न्योता दे रहे हैं. पार्षद की गाड़ी का हूटर भी बज रहा है और थोड़ी देर में कार की बोनट पर केक काट कर जन्म दिन का जश्न भी शुरू हो जाता है. वीडियो वायरल हुआ तो प्रयागराज पुलिस की फजीहत होने लगी लिहाजा आनन-फानन में एक्शन हुआ. कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन कर जन्म दिन मनाने वाले बीजेपी पार्षद समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Amid the corona curfew in Prayagraj, BJP councillor Anoop Mishra was seen flouting corona guidelines. The Prayagraj police have arrested Anoop Mishra for violating lockdown guidelines. During the lockdown, Anoop Mishra was seen celebrating his friend's birthday at midnight.

Advertisement
Advertisement