scorecardresearch
 
Advertisement

Prayagraj Bulldozer Action: 'लोकतंत्र में हिंसा का स्थान नहीं है', हिंसा के आरोपी पर बुलडोजर एक्शन को लेकर बोले अनुराग ठाकुर

Prayagraj Bulldozer Action: 'लोकतंत्र में हिंसा का स्थान नहीं है', हिंसा के आरोपी पर बुलडोजर एक्शन को लेकर बोले अनुराग ठाकुर

यूपी में उपद्रवियों पर कानून की गाज गिरी है. अब तक कई आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. प्रयागराज में आरोपी नंबर-1 जावेद पंप के घर रविवार को पुलिस प्रशासन ने धावा बोला और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बुलडोजर एक्शन को अंजाम दिया गया. जावेद के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. इस कार्रवाई को लेकर आजतक रिपोर्टर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से बात की. उन्होंने कहा कि हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है और इस कार्रवाई को उचित बताया है. देखें ये वीडियो.

Bulldozer Action in Prayagraj, UP: Several accused have been arrested over the violence in Prayagraj. On Sunday, the police administration raided the house of accused number-1 Javed Pump, and bulldozer action was carried out with full security arrangements. The administration's bulldozer was run at Javed's house. AajTak reporter spoke to Union Minister Anurag Thakur regarding this action. He said violence has no place in democracy and justified this action. Watch the video.

Advertisement
Advertisement