पिछले शुक्रवार को नुपूर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर जुमे की नमाज के बाद देश के कई राज्यों में हिंसा और हंगामा हुआ. हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने हाइवे पर चलती गाड़ियों के बीच पत्थर बरसाए तो वहीं रांची में आगजनी हुई. पुलिस की गोली से यहां दो प्रदर्शनकारी भी मारे गए लेकिन जो एक्शन यूपी में हुआ उसकी चारों तरफ चर्चा है. प्रयागराज में हिंसा के मास्टरमाइंड के घर को 4 घंटे में देखते-देखते गिरा दिया गया. ये मामला जब अदालत में जाएगा तो क्या होगा? क्या अदालत योगी सरकार के इस एक्शन को गलत करार देगी, अगर ऐसा हुआ तो फिर योगी सरकार की सख्त छवि का क्या होगा? इन्हीं सवालों पर देखें रिटायर्ट जजों ने क्या कहा.
The row over the remarks against Prophet Muhammad continued to rage as the UP government demolished the home of the key accused in the Prayagraj violence.